Thu. Apr 18th, 2024

बालूमाथ प्रखंड के तीन स्थान सदर पंचायत बारियातु के गाड़ी,टोंटी पंचायत के ईटके व टुंडाहुटु में सोमवार को जितिया जतरा का आयोजन किया गया

बालूमाथ प्रखंड के तीन स्थान सदर पंचायत बारियातु के गाड़ी,टोंटी पंचायत के ईटके व टुंडाहुटु में सोमवार को जितिया जतरा का आयोजन धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ किया गया।

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

इटके स्थित जतरा टांड में जितिया जतरा का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी सह आरजेडी नेता सुरेश राम,स्थानिय मुखिया शांति देवी, पंचायत समिति सदस्य मो होजैफा,बालुमाथ आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष प्रितलाल यादव, बारियातु अध्यक्ष लवकुश यादव,समाजसेवी मो सालिम,प्रमुख उर्मिला देवी,आजसु प्रखंड अध्यक्ष बिनोद राम,समाज सेवी बिरेन्द्र पासवान, मनोज यादव, बिरेन्द्र यादव, युवा अध्यक्ष दिपक यादव जितिया जतरा समिति के अध्यक्ष काशिनाथ उरांव, सहित कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फिता काट व मांदर बजा कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर सरना धर्मवलाम्बियों व उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि राम ने कहा कि जितिया जतरा पर्व के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन से हमारी परंपरा एवं संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है। हमें हर हाल में अपनी परंपरा और संस्कृति को बचा कर रखना है साथ ही कहा कि इटके का जितिया जतरा पुर्वज से होता आ रहा है जो प्रखंड ही नहीं बल्कि पुरे जिला भर में प्रचलित है। वही कहा की किसी प्रकार का आयोजन हो मैं सदैव आपके बीच उपस्थित रहुगा और हर संभव मदद करूँगा। इससे पुर्व आए सभी अतिथियों का जितिया जतरा समिति के ओर से माला पहना व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।वहीं लातेहार जेएमएम विधायक बैजनाथ राम द्वारा भेजे गए 60 साड़ी का वितरण टोंटी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मो होजैफा, समिति के अध्यक्ष काशिनाथ उरांव ने महिलाओं के बीच वितरण किया।इसके पश्चात मुख्यअतिथि सुरेश राम ने इटके जतरा में आए झुमर खेलने चार खोड़ा के चालिस महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया।

वहीं पंचायत के मुखिया शांति देवी ने रेड़ाही व कटहल टोला के फुटबॉल खिलाड़ीयों के टीम बीच एक एक सेट फुटबॉल व जर्सी का वितरण किया।

वहीं मंच का संचालन प्रदीप राम ने किया।

मौके पर रंजय राम, अमित उरांव, महेंद्र उरांव, गणेश राम, नन्दु उरांव, विशेस्वर उरांव, सुरेन्द्र उरांव, श्रिराम उरांव, शिबु उरांव, अरूण उरांव सहित समिति के सदस्य के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Post