Sat. Jul 27th, 2024

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किया गया जनता दरबार का आयोजन।

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किया गया जनता दरबार का आयोजन।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में ग्रामीणों के द्वारा कई आवेदन दिए गए। वृद्धा पेंशन से संबंधित 4 आवेदन दिया गया जिसका तत्काल निष्पादन की गई। 3 लोगों के द्वारा कार्ड सरेंडर किया गया जिसे तत्काल जिला को भेज दिया गया है। जन्म मृत्यु संबंधित दो आवेदन दिए गए। राशन कार्ड से आधार जोड़ने के लिए एक आवेदन दिया गया। पंचायत चटकपुर में चापानल के लिए एक आवेदन दिया गया। महुआडांड़ में नाली मरम्मत को लेकर एक आवेदन दिया गया। पीला कार्ड समेत राशन कार्ड से संबंधित 12 आवेदन दिया गया है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने बताया कि जनता दरबार में जिस तरह की भी समस्या हो आवेदन दे सकते हैं जो भी आवेदन प्राप्त होता है उसे तत्काल निष्पादन करने की कोशिश की जाती है। जो भी समस्याएं उत्पन्न होती है समस्याओं से संबंधित आवेदन दे सकते हैं। मौके पर प्रधान लिपिक ललन कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक राजेश रोशन सारस, प्रधानमंत्री प्रखंड समन्वयक अरुणा पूनम ठिठियो, मनरेगा लेखा सहायक मंगल उरांव, ग्राम सेविका प्रिस्किला खलखो,पुलिस्ता एक्का समेत कई आवेदन कर्ता मौजूद थे।

Related Post