Fri. Apr 26th, 2024

पुराने भवन तोड़ने के बाद लोहे की खिड़की दरवाजे को जनता के हवाले कर दिया सीएचसी प्रभारी।

पुराने भवन तोड़ने के बाद लोहे की खिड़की दरवाजे को जनता के हवाले कर दिया सीएचसी प्रभारी

 

।चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

*चंदवा सीएचसी में नियम कानून को ताख पर रखकर डॉ पांडेय द्वारा कार्य किया जा रहा है : विजय दुबे*

 

 

चंदवा ।चंदवा समाजसेवी विजय कुमार दुबे ने कहा कि चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे हैं जो भी निर्माण कार्य चल रहा है उसमें भारी अनियमितता देखी जा रही है और उसके बाद पुराने भवन को भी जेसीबी के द्वारा गिराया जा रहा है जिसमें हमें जो जानकारी है

कि यह भवन भवन निर्माण विभाग द्वारा कंडम घोषित कर दिया गया है और उसको गिराया जा रहा है परंतु यह कार्य चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ नंद कुमार पांडे के देखरेख में गिराया जा रहा है भवन में जो दरवाजे खिड़की और अन्य प्रकार के सामान लगाए गए थे वैसे सामान को प्रभारी नंद कुमार पांडे के सहयोग से रविवार को शाम को 7:00 बजे देखा गया कि कई लोग यहां से लोहे के बनाया हुआ दरवाजे खिड़की ले गए ले जाते देख लोगों को प्रभारी द्वारा यह भी नहीं कहा गया कि यह सरकारी सामान है आप लोग मत ले जाइए किसी तरह से जानकारी प्राप्त होने के बाद चंदवा थाना। को सूचना दी गई। तब पुलिस आती है उसके बाद सामान ले जाने का सिलसिला बंद होता है

वहीं पूर्व में कई लोग लोहे से बना दरवाजा खिड़की सरिया कई लोग टेंपो ठेला से लेकर चले गए। वही श्री दुबे ने कहा कि लातेहार उपायुक्त से आग्रह करना चाहता हूं कि सरकारी संपत्ति है उसका ऑक्शन होना चाहिए था कई गाड़ी भवन निर्माण में ईट लगे थे इसको भी ऑक्शन होना चाहिए था परंतु चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ नंद कुमार पांडे सरकारी नियम को धज्जियां उड़ाते हुए अपने मनमाना ढंग से कार्य करने का काम किया है। मैं लातेहार उपायुक्त से आग्रह करता हूं कि ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए डॉक्टर पांडे को प्रभारी पद से मुक्त किया जाए और किसी योग्य डॉक्टर को प्रभारी बनाया जाए जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुचारु रुप से चालू हो और विकास कार्य में जो निर्माण कार्य चल रहा है वह भी अच्छा से हो

*सीएचसी प्रभारी क्या कहते है**

प्रभारी डॉ नंद कुमार पांडे से किसी तरह का निर्माण कार्य के बारे में पूछा जाता है तो उनके द्वारा कहा कि मुझे किसी तरह की कोई जानकारी प्राप्त नहीं है यह काम भवन निर्माण विभाग करा रहा है। उसके साथ ही पुराने भवन के बारे में भी पूछा जाता है। जबाब एहि मिलता है कि मुझे कुछ भी पता नही है। तो हम लोगो का कहना है। कि अस्पताल के प्रभारी को नही जानकारी है और सामने से कई क्यूंटल लोहे का सामान सामने से ले जाया जाता है। उसको कौन देखेगा।

मौके पर समाजसेवी रवि कुमार डे रामयश पाठक सत्येंद्र प्रसाद यादव पंसस नीलम देवी रामजी राम वर्मा रामवृक्ष प्रजापति इंद्रजीत शाह बंटी समेत कई लोग अस्पताल परिसर में निरीक्षण किया और देखा कि विकास का कार्य बिल्कुल गलत हो रहा है ठेकेदार भी मनमानी पर उतर गया है मानो किसी से डर ही नहीं जैसे मन पैसे काम कर निकल जा रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी निर्माण कार्य चल रहा है उसकी चर्चा बाजारों में खूब चल रही है पब्लिक यह कह रही है कि शासन प्रशासन इस तरह के काम करने वाले लोगों को कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं करती है।

Related Post