Sat. Jul 27th, 2024

लातेहार एसपी दिल्ली टीम के साथ पहुँच तिसिया, हेठडीह व तिलैयाटांड़,ग्रामीणों का जाने हाल

लातेहार एसपी दिल्ली टीम के साथ पहुँच तिसिया, हेठडीह व तिलैयाटांड़,ग्रामीणों का जाने हाल*

माओवादियों की मांद में घुसने के लिए बनाया गया पुल, पुल बनने से तिसिया से नावाडीह जाने में आसान

 

लातेहार

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने हेठडीह, तिलैयाटांड़ व तिसिया के ग्रामीणों से बातचीत कर उनके हाल जाने तथा दिल्ली टीम द्वारा बुढा नदी पहुँच कर पुल का निरीक्षण किया।लातेहार एसपी अंजनी अंजन बुढा पहाड़ इलाके में रहने वाले ग्रामीणों का सामाजिक व आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की।उन्होंने कहा कि पुलिस को बुढा पहाड़ का सिर्फ नक्सल मुक्त ही नही बनाना है।बल्कि इलाके के लोगो को भी मुख्यधारा से जोड़ना है।वैसे लोग जो नक्सलियों का विचारधारा के कारण प्रभावित हुए है।उन्हें शिक्षित करना है।उन्होने कहा कि बुढा पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ शुरू है।उन्होंने की तिसिया व नावाटोली में सुरक्षाबलों का कैम्प कर रहे है ताकि नक्सलियों के चंगुल से क्षेत्र को मुक्त कर लोगो तक मूलभूत सुविधाएं मिल सके।जहां बुढा पहाड़ के सभी इलाके में सड़क,बिजली एवं सरकारी सुविधा गांव तक पहुच सके।लातेहार पुलिस ने अपने कप्तान एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में बुढा नदी पर 12 घण्टे में ही पुल कर लिया।यह सेतु बुढा नदी पर बना है इस पुल के बन जाने से तिसिया व नावटोली के लोगो को आने जाने में आसानी हो रही है।पुलिसिया ऑपरेशन के दौरान यह नदी सबसे बडी बाधक बन जाती है।इसी कारण से पुलिस को ऑपरेशन समाप्त करना पड़ता है।पुलिस को सामग्रियों के लिए भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।लातेहार एसपी अंजनी अंजन के इस प्रयास से गांव के लोगो मे भी खुशी का माहौल है।

 

बीमार होने पर नदी पर बाढ़ होने से हमें घंटो इंतजार करना पड़ता था। जो अब नही करना पड़ेगा।इस सम्बंध में ग्रामीण नेमपाल ब्रिजिया,निर्मली देवी,विजय नागेसिया,सिमान नागेसिया,सरस्वती देवी सहित अन्य ने बताया कि पुल की निर्माण हो जाने से बरसात के दिनों में लोगो को आवागमन के लिए काफी राहत हो गयी है।लोगो को नदी में बाढ़ आ जाने से घंटो इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब नही करना पड़ेगा।लोगों को कई बार इलाज के अभाव मौत हो चुकी हैं।अब लोगों के लिये समय पर अस्पताल ले जा सकते है।

 

पुल बनने से तिसिया,हेठडीह व तिलईटांड़ के लोगो मे खुशी की लहर

 

तिसिया ,नावाटोली व हेठडीह गांव के ग्रामीणों में पुल बनने उत्साह है पुलिस ने इस इलाके में अभियान चलाकर यह सफलता पाई है।इस पुल को बनाने में अधिकारी एवं जवान को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।पुल बन जाने के बाद तिसिया गांव के ग्रामीण बाजार करने के लिए बारेसांढ़ आना जाना करते है

Related Post