Sat. Jul 27th, 2024

पोटका प्रखंड बीस सूत्रीय कमेटी के अध्यक्ष सुधीर सोरेन को माला पहनाकर स्वागत किया गया

 

 

झारखंड मुक्ति मोर्चा शंकरदा पंचायत कमिटी के सचिव सह झारखंड आंदोलनकारी नेता श्री जीतराम मुर्मू, लोवाडीह ग्राम प्रधान श्री सिदो राम हांसदा की अगुवाई में झारखंड सरकार द्वारा नव मनोनीत पोटका प्रखंड ,बीस सूत्री कमेटी के  अध्यक्ष  सुधीर सोरेन को नरवा पहाड़ , शॉपिंग सेंटर में सादे समारोह में माला पहनाकर स्वागत किया श्री जीतराय मुर्मू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक आंदोलनकारी को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और पोटका विधायक संजीव सरदार ने सम्मान दिया है सुधीर सोरेन आंदोलन के उपज है आंदोलन उनके जीवन का एक हिस्सा है चाहे वह अलग राज्य झारखंड आंदोलन के समय हो या फिर जिंदल स्टील ,भूषण स्टील, कुंदरू कोचा गोल्डमाइंस, चाटिच कोचा डैम, शाह स्पंच, सुवर्णरेखा केनल, यूसील विस्थापित के खिलाफ लड़ाई में उनकी भूमिका हमेशा रहा है जहां भी आदिवासी- मूलवासीयों को दबाया जाता है वे आगे आकर खड़ा हो जाते हैं नरवा-जादूगोड़ा सड़क एक्सीडेंट में एक आदिम जनजाति बच्ची मर जाती है रोड जाम आंदोलन के कारण केस खाएं और 2011 में जेल चले गए उनकी यही जुझारूपन ही आज इस मुकाम तक लाया है वही लोवाडीह ग्राम प्रधान ने बताया अलग झारखंड राज्य का गठन 2000 वर्ष को होती है उसके बाद से ही सुधीर दा को पोटका प्रखंड का संगठनिक दायित्व मिला है उन्होंने बुथ कमेटी, पंचायत कमेटी को प्राथमिकता दिया युवाओं को जोड़कर पंचायत कमिटी को मजबूत किया जिसका फल झारखंड मुक्ति मोर्चा को आज भी मिल रहा है हमको याद है सुधीर दा के साथ हम लोग आसनबनी क्षेत्र में गांव ,पंचायत में बैठक कर संगठन बनाते थे सुदूर क्षेत्र ग्वालकाटा, पोड़ा-तेताला,ढेंगाम,हरिणा, नरदा में ग्रामीणों के साथ बैठक कर पार्टी के नीति सिद्धांत और गुरु जी के विचारों को बताते थे कभी-कभी देर रात होने से हम लोग रात को वहीं रुक जाते थे वह हमेशा पार्टी के सीनियर नेताओं का सम्मान करते हैं और उनके पीछे में बैठकर सुनते थे कैसे ऑफिसर से टेबल टाक करते हैं कैसे आंदोलन की रणनीति बनाते हैं वह हमेशा सीखने का प्रयास करते थे आज भी उसका बड़प्पन है कि संगठन के हित में पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से भी राय परामर्श लेता है और उसका खूबी है कि वह चाहे कार्यकर्ता हो यह संगठन के बड़े नेता सबको सम्मान देता है और यही कारण है कि सुधीर दा यहां तक पहुंचे है जिला संयुक्त सचिव विद्यासागर दास  ने बताया कि सुधीर दा जात-पात की राजनीति कभी नहीं करते हैं वह हमेशा से युवाओं को राजनीति में आने का प्रेरित करते हैं युवाओं को हमेशा राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाते हैं इस अवसर पर लूथरो टूडू, मोचीराम सोरेन ,सुखराम हेंब्रोम, मदन सरदार, रवि हांसदा, शिबू टूडू ,सोमा टूडू, मिस्टर हेंब्रोम, सुनील टूडू, डोमन हेंब्रोम, सीताराम हांसदा, कुतलू टूडू उपस्थित रहे

Related Post