Sat. Jul 27th, 2024

जनता से माफी मांगे झामुमों विधायक।

अनिल मोदी

जमशेदपुर–27 जुलाई।भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री अनिल मोदीं ने संवेदकों द्वारा झामुमो विधायकों पर लगाये गए टेंडर मैनेजमेंट के आरोपों को संगीन बताते हुए इसे राजनीति का कुत्सित संस्करण करार दिया है।उन्होंने कहा कि इस प्रकरण नें झामुमो विधायको की पोल खोल दी है।अब इस प्रकरण में झामुमों के नेता भाजपा का नाम लेकर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहें है।उन्होनें कहा कि एक ओर जहां झारखंड की जनता इस कोरोना काल में प्रदेश सरकार के कुप्रबंधन का दंश झेल रही है वहीं अब झामुमों के विधायक विकास कार्यों के टेण्डर में खुलेआम कमीशन मांग कर विकास को ठप्प करनें में लगें है।उन्होनें कहा कि इस प्रकरण नें जल जंगल और ज़मीन की बात करने वाली पार्टी झामुमो का दोहरा चरित्र उजाकर कर दिया है।एक ओर जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खनिज और बालू जैसे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहें है।वहीं उनके विधायक कमीशन मांग कर विधायिका की धवल चादर को मैला करनें का काम कर रहें है।आज झारखंड की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रहीं है।उन्होनें कहा कि झामुमो विधायकों के इस निर्लज्ज आचरण नें पूरे देश के सामने झारखंडी जन मानस को नीचा दिखाने का काम किया है।उन्होनें कहा कि इन विधायकों को जनता से अपनें इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चहिये।

Related Post