Sat. Sep 14th, 2024

कोरोनायोद्धा घोषित कर दिवंगत साथियों की आर्थिक सहायता करें सीएम-सुबोधकांत सहाय

राँचीःपूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने ट्वीटर पर पत्रकार साथियों के निधन पर शोक जताया और मुख्यमंत्री को सुझाव दिए.

श्री सहाय ने मुख्यमंत्री को ट्वीटर पर टैग करते हुए कहा कि पत्रकार साथियों की लगातार हो रहीं मौतें चिंताजनक है.जहाँ अन्य राज्यों ने पत्रकारों ही नहीं ठेला-खोमचे वाले को भी सहयोग की घोषणा की है तो हमारे राज्य में भी एक पहल करने की जरूरत है आखिर उनके आश्रित की सुध कौन लेगा?वे बोले पत्रकार साथियों को जल्द कोरोनायोद्धा घोषित करके शहीद पत्रकार साथियों को आर्थिक सहयोग की जाए.

उन्होंने ट्वीटर पर सुनील सिंह और मृत्युंजय श्रीवास्तव के निधन पर शोक भी जताया.वे बोले पत्रकार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और हाल ही में अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए हमारे बहुत से पत्रकार शहीद हुए हैं.श्री सहाय ने कहा इस वक्त कुछ युवा पत्रकार भी शहीद हुए हैं तो हमें सोचना चाहिए कि उनके परिवार का क्या होगा?

पत्रकार साथियों की पीड़ा को ट्वीटर पर सीएम तक पहुंचाने पर प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने श्री सहाय का आभार व्यक्त किया है.

Related Post