आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 23 स्थित कल्पनापुरी में स्थानीय वार्ड पार्षद जुली महतो ने 2 लाख 80 हजार की की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. लंबे समय से यहां लोगों की आवश्यकता को देखते हुए सड़क निर्माण की योजना बनाई गई, जिसका पार्षद ने शिलान्यास किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से कल्पना ओझा, रीना देवी, आरती, अलका, बंधन महतो, शिबू मंडल अमितेश मंडल, अविनाश सिंह समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।