विधायक सविता महतो ने एक हजार फिट पी.सी.सी. का किया उद्घाटन 

0
247

चांडिल

चांडिल ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने बुधवार को भादुड़ीह पंचायत अंतर्गत हारोड़िह मे रघुनाथ महतो के घर से जयशंकर महतो के घर तक लघु सिंचाई विभाग निधि से ,4 सौ एवं मातकमदिह में 600 फीट फीट पी. सी.सी. सड़क का उद्घाटन विधिवत नारियल फोड़कर किया .मौके पर विधायक ने कहा ग्रामीण क्षेत्रो मे जहा संज्ञान में आ रहा है वैसे वैसे पी.सी.सी.सड़के बनेगी. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक, झामुमो जिला सचिव बुद्धेश्वर उर्फ रौंदा , गिरी महतो ,झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो,रघुनाथ महतो, आदि ग्रामीण मौजूद थे.

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट