Sat. Jul 27th, 2024

ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा आहूत घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन का लोहरदगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पूर्ण समर्थन करती है: अभय कुमार अग्रवाल

हिंडालको प्रबंधन के विरुद्ध आहूत लड़ाई में लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा आहूत घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन का लोहरदगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पूर्ण समर्थन करती है: अभय कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, लोहरदगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा आहूत घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन का लोहरदगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पूर्ण समर्थन करती है और हिंडालको प्रबंधन को चेतावनी देती है कि वह अपने स्वार्थी नितियों को नियंत्रित कर लोहरदगा व गुमला वासियों की हित के सम्बंध में सोचना अविलम्ब शुरू कर दे तथा अपनी हठधर्मिता का त्याग करें। हिंडालको प्रबंधन एसोसिएशन की मांगों के सम्बंध में गहनता के साथ चिंतन कर इसे पूरा करने हेतु सार्थक कदम उठाये।अन्यथा चैम्बर ऑफ कॉमर्स केवल समर्थन ही नही देगी बल्कि आंदोलन को और धारदार बनाने में एसोसिएशन का हरसंभव मदद भी करेगी।

हिंडालको प्रबंधन का रवैया प्रारम्भ से ही अंग्रेज़ो के नीति की तरह रही है, फुट डालो और राज करो, परन्तु अब ऐसा नही चलेगा, अब आमजन के साथ साथ व्यापारीवर्ग भी जाग चुकी है और हिंडालको की गलत नीतियों के विरुद्ध गोलबंद भी हो रही है। अब या तो हिंडालको जनहित की मुद्दों को गम्भीरतापूर्वक समझे व अच्छे कार्यों को जमीनी अंजाम दें अन्यथा उग्र आंदोलन झेले।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post