Sat. Jul 27th, 2024

उपायुक्त अबु इमरान के सार्थक पहल के बाद पेंशनधारियों का पेंशन भुगतान हुआ आरंभ

शाखा प्रबंधक समेत बैंक कर्मियों को किया निर्देशित,65207 लाभुको के खाते में गई राशि

लातेहार

उपायुक्त अबु इमरान के सार्थक पहल के बाद बैंकों से सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले विभिन्न पेंशन का पेंशनधारियों को भुगतान आरंभ हो गया l पेंशन भुगतान के सफल क्रियान्वयन को लेकर एसडीएम शेखर कुमार ने बैंक पहुंचकर पेंशन भुगतान का जायजा लिया एवं बैंक में वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग समेत अन्य पेंशनधारियों को पेंशन की राशि निकासी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर संबंधित शाखा प्रबंधक एवं अन्य बैंक कर्मियों को निर्देशित किया।

65207 लाभुको के खाते में गई राशि

सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न पेंशन योजना के लाभुकों को राशि भेज दिया गया है। जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (60 से 70 वर्ष तक) के कुल 35483 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (80 वर्ष या उससे अधिक) के 965 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 9255 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 1039 लाभुक, राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 12232 लाभुक, आदिम जनजाति पेंशन योजना के 3052 लाभुक, राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के 3158 लाभुक एवं एचआइवी/एडस पेंशन योजना के तहत 23 लाभुको के खाते में पेंशन की कुल 22 करोड़ एक लाख 23 हजार छ सौ की राशि डीबीटी के माध्यम से भेज दिया गया है।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post