Sat. Jul 27th, 2024

नेतरहाट चेक नाका मोड़ के समीप स्कॉर्पियो वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी। सभी को बेहतर इलाज हेतु भेजा गया सदर हॉस्पिटल गुमला।

नेतरहाट चेक नाका मोड़ के समीप स्कॉर्पियो वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त 8 लोग गंभीर रूप से जख्मी। सभी को बेहतर इलाज हेतु भेजा गया सदर हॉस्पिटल गुमला।

स्कॉर्पियो वाहन ही दुर्घटनाग्रस्त 8 लोग हुए गंभीर रूप से घायल प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु भेजे गए सदर हॉस्पिटल गुमला।

प्रखंड महुआडांड़ के नेतरहाट चेकनाका मोड़ के समीप एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मार दी जिससे सवार 8 लोग जख्मी हो गए चालक भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। किसकी गाड़ी संख्या jh01h 1971 है। दुर्घटना की जानकारी होने पर नेतरहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

नेतरहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई प्राथमिक उपचार।प्रशासन और ग्रामीणों के मदद से सभी को नेतरहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार चिकित्सा प्रभारी प्रकाश बड़ाईक के द्वारा किया गया जिसके बाद सभी की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सा प्रभारी के द्वारा बेहतर इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल गुमला रेफर कर दिया गया है।

वाहन चालक समेत सभी लोग हुए गंभीर रूप से घायल।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि वाहन चालक 1बृजेश कुमार जिला बलिया, 2संजना मिश्रा उम्र 19 वर्ष,3 अंजली मिश्रा उम्र 15 वर्ष, 4उज्जवल मिश्रा 35 वर्ष, 5शालिनी मिश्रा उम्र 17 वर्ष, 6वंदना पाठक उम्र 24 वर्ष,7 शिवानिया मिश्रा उम्र 7 वर्ष, 8अंजना मिश्रा उम्र 20 वर्ष, यह सभी पलामू जिला सतबरवा के रहने वाले हैं। वाहन चालक समेत सभी आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसको प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस के द्वारा सदर हॉस्पिटल गुमला भेज दिया गया।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post