Sat. Jul 27th, 2024

झामुमो के नेताओं एवं ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते झामुमो के सदस्य एवं ग्रामीण।

घाटशिला:-

धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनवनी पंचायत के जुनवनी गांव पाथरडी टोला के ग्रामीणों ने झामुमो पार्टी के नेतृत्व में धालभूमगढ़ बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया । इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए झामुमो जिला संगठन सचिव जगदीश भकत ने कहा ग्रामीणों की समस्याओं के साथ झामुमो पार्टी खड़ा है । ग्रामीणो की समस्याओं का निदान के लिए विधायक रामदास सोरेन के सौजन्य से निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा विद्युत समस्या के संबंध में गांव में 1986 में पहली विद्युत का संयोजन हुआ 4 वर्ष विद्युत रहने के पश्चात ट्रांसफार्मर खराब हो गया 12 वर्षों तक गांव में विद्युत नहीं रहा 2005 में पुनः विद्युत व्यवस्था की गई। वर्तमान समय गांव में लगभग 70 परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया गया है। विद्युत बिल ज्यादा होने के कारण ग्रामीण असमर्थ हैं । कुछ ग्रामीणों पर मुकदमा भी विभाग ने दायर किया है ।

ज्यादा बिल होने के कारण गांव के लोग हताश और निराश हो चुके हैं । साथ ही धरना प्रदर्शन के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्रामीणों की इस समस्या का निराकरण के लिए सोमवार को प्रतिनिधिमंडल घाटशिला विद्युत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं के बारे में जानकारी देंगे । उसके बाद विधायक को भी जानकारी दी जाएगी। मौके पर संतोष पातर ,लोसो हांसदा, योगेश मंडल, बुधु नमाता, लकीन टुडू ,माशा सरदार, मंगल सोरेन समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post