Sat. Jul 27th, 2024

प्राथमिक और मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चाें के अभिभावकाें ने की स्कूल को खाेलने की मांग

घाटशिला:-घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र के हुलूंग एवं गंधनिया के सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चाें के अभिभावकाें के द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य काे ध्यान में रखते हुए जल्द ही स्कूल खाेलने की मांग की है। इस संबंध में हुलूंग निवासी झुनुरानी दास, शिलु हांसदा, खगपति दास, मधुसुदन दास, दीनबंधु दास, सालगे मुर्मू और दुखु छुतर समेत अन्य अभिभावकाें ने बैठक कर सरकार से जल्द से जल्द प्राथमिक और मध्य विद्यालयाें का संचालन प्रारंभ करते हुए स्कूलाें में बच्चाें की पढाई प्रारंभ कराने की मांग की है।

क्या कहते अभिभावक

प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पढ़ाई-लिखई करने वाले बच्चों के अभिभावकाें का कहना है कि वर्तमान में विभिन्न कारणाें से प्राथमिक और मध्य विद्यालय के बच्चाें काे एक साथ बुला कर मध्याह्न भाेजन की सामग्री और राशि वितरण की जाती है। इससे काेराेना संक्रमण का फैलाव नहीं हाे रहा है ताे स्कूलाें को बच्चाें के भविष्य का ख्याल रखते हुए अविलंब खोला जाए। ताकि बच्चे पढ़ाई कर अपने उज्जवल भविष्य बना सके।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post