Sat. Jul 27th, 2024

अनुमंडल के पिकनिक स्पाॅटों पर पिछले साल से कम दिखाई दे रही भीड़

घाटशिला:-नए साल में पिकनिक स्पॉट में दिखाई देने वाली भीड़भाड़ पिछले वर्षों की तुलना में कम दिखाई दे रही है । हर वर्ष पिकनिक मनाने के लिए उमड़ने वाली भीड़ इस वर्ष दिखाई ने साल के पहले रविवार को भी पिकनिक स्पॉट पर कम दिखाई दी। इक्का-दुक्का जगहों पर ही लोगों ने परिवार के साथ पिकनिक मनाते नज़र आए। विदित हो कि कोरोना के चलते लोग भीड़ से बचने के लिए पिकनिक स्पॉटों पर नहीं पहुंचे। भुरुडीह , मऊभंडार सुवर्ण रेखा नदी, गालूडीह बराज एवं जादूगोड़ा रंकिनी मंदिर पिकनिक स्पॉट में लोगों की भीड़ थोड़ी थी, लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते पिकनिक स्पॉट जाने से लोग बचते हुए नजर आए। वही  सड़क पर पुलिस का पहरा है जो हर आने जाने वाले लोगों की जांच कर रहे हैं। मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। आने वाले लोगों का कोरोना की जांच की जा रही है। कोरोना की जांच कैंप लगने से भी लोग यहां आने से परहेज कर रहे हैं। वही पुलिस प्रशासन ने कई लाेगाें काे बिना मास्क के घूमने पर फटकार भी लगाई। वहीं बच्चाें काे अनिवार्य रूप से मास्क पहने की हिदायत भी दी। बुजुर्गाें काे काेराेना से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानाें से जाने से बचने का आग्रह भी किया।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post