Sat. Jul 27th, 2024

राजनगर के कालाझरना गांव में डीडीसी ने किया दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ video 👇

राजनगर

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के काला झरना गांव में सरिता देवगम की जमीन पर दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ हुआ। इसकी शुरुआत उप विकास आयुक्त प्रवीण गागराई ने हरी सब्जी के खेतों में पानी डालकर, फलदार पौधे लगाकर किया। डीडीसी ने कहा कि सरकार ने खेती-बाड़ी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ किया है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eGIxLidDjMI[/embedyt]

ग्रामीण क्षेत्र में साग सब्जी के लिए प्रोत्साहन कर एक से पांच डिसमिल जमीन पर खेती कर सकते हैं। साग सब्जी की खेती करने से लोगों को पौष्टिक आहार भी मिलेगा। यह योजना मनरेगा के तहत किया जा रहा है। इस अवसर पर अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी निवेदिता नियति, बीपीओ मनोज तियु, जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक रेणुका महतो, कनिया अभियंता सुधांशु प्रधान, सुजीत महतो आदि उपस्थित थे।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post