रेलवे कोविड प्रोटोकॉल के तहत अभी ट्रेनें चला रहा है, इन ट्रेनों के नंबर का पहला अंक जीरो से शुरू होता है। अब जो ट्रेनें चलेंगी, वह अपने पुराने नंबरों के तहत ही चलेंगी। हालांकि यह ट्रेनें भी कोविड स्पेशल ही कहलाएंगी और इनमें भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड ने बुधवार को 39 ट्रेनों की सूची जारी की है। इनके नंबरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि यह ट्रेनें कब चलेंगी, इनका शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। इन ट्रेनों में कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल रहेंगी।
कल से बदलेंगे रिजर्वेशन के नियम कोरोना काल में ट्रेनों में रिजर्वेशन चार्ट जारी होने के नियम में किया गया बदलाव भी पहले की तरह होगा।
आमतौर पर ट्रेनों के समय के चार घंटे पहले चार्ट निकलता है और दूसरा चार्ट ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले निकलता है।
दूसरे चार्ट में उन यात्रियों की सीटें कन्फर्म हो जाती हैं, जो पहले चार्ट के बनने के बाद अपनी यात्रा कैंसिल कर देते हैं और उनकी सीटें खाली रह जाती हैं। कोरोना काल में ट्रेन छूटने के पहले बनने और जारी होने वाला चार्ट दो घंटे पहले जारी होने लगा था, जिसे पहले ही तरह 10 अक्तूबर से फिर बहाल कर दिया जाएगा।