Sat. Jul 27th, 2024

जिला पुलिस अधीक्षक ने नक्सली प्रभावित गांवों के दौरे में हुए ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू video 👇

चांडिल

सरायकेला खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र दौरे क्रम में नक्सली प्रभावित गांवों के ग्रामीणों के साथ मिलन चौक में पुलिस पब्लिक मीटिंग की.ईचागढ़ थाना क्षेत्र की सीमाएं नक्सली प्रभावित रांची जिले की तमाड़ व सोनाहातू,सहित पश्चिम बंगाल से जुड़े होने के कारण जिला पुलिस अधीक्षक मो.अर्शी ने बाईक से क्षेत्र का दौरा किया इस क्रम में ग्रामीणों से भी मिले उनकी समस्याएं सुनी .पुलिस अधीक्षक ने मिलन चौक में ग्रामीणों के साथ पुलिस पब्लिक मीटिंग की ओर समस्याएं सुनी .

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SilaxUONIgg[/embedyt]

ग्रामीणों ने एस.पी. का ध्यान आकर्षित करते हुए मुखिया पंचानन पातर ने कहा भारी वाहनों के कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है जिसके कारण लोगो की जान आफत में है रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है .उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए मिलन चौक में पुलिस चौकी स्थापित करने ओर पुलिस गस्ती नियमित रूप से करने की मांग की.ताकि व्यवसाई दुकानों को रात्रि तक खोल सके .अपराधियों के डर से शाम होते ही सभी दुकानें बंद हो जाती है.पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की विधि व्यवस्था की समस्याएं सुनीं और लोगो को भरोसा दिलाते हुएं कहा कि पुलिस हमेशा विधि व्यवस्था के लिए बराबर तत्पर है ,उन्होंने ग्रामीणों को नक्सली क्षेत्र होने के कारण सजग रहने ओर किसी भी तरह की अपराधिक सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी दे ,ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके .उन्होंने कहा समय पर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करेगे .ओर जल्द ही पुलिस चौकी स्थापित करने करेगे. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कुकडू में थाना भवन की सीमा का विवाद सुलझने के बाद तिरुल्डिह से स्थांतरित नए भवन में कर दिया जाएगा .

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post