Sat. Jul 27th, 2024

खुटी पंचायत की दिवंगत उप मुखिया की पत्नी वन विभाग कार्यालय पर धरने पर बैठेगी 

मृतक उप मुखिया की घर की फोटो

चांडिल – वन विभाग अगर जंगली हाथी को भगाने में असफल रही तो ग्रामीण चांडिल रेंजर कार्यालय पर अनिश्चित काल के लिए धरना पर बैठेगी। यह बातें पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने जंगली हाथी द्वारा मारे गए खूंटी पंचायत के उप मुखिया सनातन मांझी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जब से खूंटी पंचायत के उप मुखिया को जंगली हाथी द्वारा मारा है तबसे जंगली हाथी खूंटी गांव के आसपास ही भ्रमण कर रहे हैं, परंतु आश्चर्य की बात यह है कि वन विभाग इन जंगली हाथी को भगाने में असफल है। कभी जंगली हाथी का झुंड कुरली, तुलग्राम, बानसा तो कभी चौका कांड्रा मार्ग पर आ जाते हैं परंतु वन विभाग इन जंगली हाथी को भगाने में सिर्फ अपना दिखावा कर रही है। श्री माताओं ने सरायकेला डीएफओ से मांग किया है कि अभिलंब जंगली हाथी को क्षेत्र से भगाया जाए ताकि आगे कोई ऐसी घटना ना घटे अन्यथा ग्रामीण विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस मौके पर भूपेंद्र साहू, सुखराम टुडू, दिलीप महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post