Breaking
Thu. Mar 20th, 2025

कोरोना महामारी एवं बारिश से होने वाले जलजमाओ के कारण होने वाले बीमारियां से बचाव कार्य

जमशेदपुर:-

आज दिनांक 04/10/2020 को सुंदरनगर मंडल के अध्यक्ष श्री चंचल चक्रवर्ती जी के अध्यक्षयता में मंडल के पड़ने वाले दक्षिणी करनडीह पंचायत में कोरोना महामारी एवं बारिश से होने वाले जलजमाओ के कारण होने वाले बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया इत्यादि से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया इस कार्य मे मुख्यतः सबुज बंगला संघ की अध्यक्ष श्रीमती मौसमी दास जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री विवेक त्रिवेदी जी, महामंत्री श्री ईश्वर सोरेन जी, मंत्री श्री वरुण सिंह जी, श्री संजीब चटर्जी जी, बूथ अध्यक्ष श्री सुब्रतो रॉय जी, जुधिस्थिर गोप जी, श्री तरुण होर जी, श्री अनिमेष दास जी, श्री हरेराम तिवारी जी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post