Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

नक्सली प्रभावित क्षेत्र के गांवों का दौरा बांटे कॉपी ,पेंसिल आदि

चांडिल : चौका थाना क्षेत्रके घोर नक्सलवाद क्षेत्र पालना, रांका, एवं हेंसाकोचा पंचायत के विभिन्न गांवों में सरायकेला खरसवां जिला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने पुलिस जवानों के साथ मोटरसाइकिल में दौरा किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने लोगों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना,उन्होंने कोरोना बीमारी से बचने के संबंधित आवश्यक जानकारी लोगों को दियें।इसी क्रम से रांका में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत छोटे छोटे बच्चों को पाठ्य सामग्री दिया एवं गांव के युवाओं को खेलकूद सामग्री का वितरण किया।इस मौके पर चांडिल डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका,थाना प्रभारी सत्यबीर सिंह एवं पुलिस जवान मौजूद थे।

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post