Breaking
Mon. Jul 21st, 2025

ट्रेलर ने मालवाहक ओटो को धक्का मारा महिला की मौत ,चालक घायल

चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 चिलगु के समीप मालवाहक टेम्पू को पीछे से टक्कर मारने से टेम्पू दुर्घटना ग्रस्त हो गया।दुर्घटना ग्रस्त टेम्पू से दबने महिला राधी देवी रविदास बिरसा नगर निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई .एवं टेम्पू चालक सुनील रविदास गम्भीर रूप से घायल हो गयें। दोनों जमशेदपुर बिरसा नगर के रहने वाले बताए जा रहे है. घटना शनिवार की दोपहर एक बजे की है।सड़क दुर्घटना की सूचना पर चांडिल पुलिस एवं आस पास के लोग पहुँचे ओर घायल को बेहतर इलाज के लिए इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया। ओर मृतिका को पाचनाम कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. मालूम हो कि मालवाहक टेम्पू चांडिल की ओर से सब्जी लाद कर टाटा की ओर जा रहे थें।उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने टेम्पू को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।जिसमें टेम्पू दुर्घटना ग्रस्त हो कर सड़क किनारे पहुँच गया । दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर सहित चालक फरार हो गया।

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post