बिजली विभाग मनमानी रवैया अपना कर छापामारी कर लोगो को परेशान कर रहे है – पूर्व विधायक

0
464
पूर्व विधायक साधुचरण महतो कार्यकर्ता के साथ

चांडिल – बिजली विभाग द्वारा मिलनचौक में की गई छापेमारी में विभाग की अनियमितता पाई गई है, विभागीय पदाधिकारी अपनी मनमानी रवैया अपनाते हुए छापामारी किया है। यह बातें पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने मिलन चौक में आयोजित एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार लोगों को बचाने की योजनाएं चला रही है और ऐसी समय में विभाग को किसी पर केस नहीं करना चाहिए । श्री महतो ने कहा कि अगर केस करना ही है तो उन विभागीय कर्मचारी एवं जेई पर केस करें जो केबुल तार काटकर आम लोगों को कनेक्शन दिया है क्योंकि वर्तमान में जो कनेक्शन बिजली का मिलनचौक पर है उससे कोई भी व्यक्ति हुकिंग नहीं कर सकता है। विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत से ही उसको कनेक्शन दिया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि जिन जिन पर मामला दर्ज हुआ है केस वापस लिया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा विभागीय बिजली कनेक्शन ऑनलाइन किया गया है जिसकी सारी रकम भी विभाग के पास जमा की गई है ऐसे लोगों पर भी विभाग ने मनमानी रवैया अपनाते हुए केस दर्ज किया है, उन्हें वापस लिया जाय। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिजली उपभोक्ता के बजाय बिजली मिस्त्री एवं बिजली विभाग के जेई को जेल भेजा जाए क्योंकि कनेक्शन देने वाला व्यक्ति यही दोनों है। इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष फटिक गोराई, दीनबंधु दास, सुभाष चंद्र महतो,मुखिया नयन सिंह मुंडा, सोनाराम महतो, हीरालाल महतो, संपद सिंह मुंडा, वरुण लायक, सुखराम मछुआ, शशि भूषण महतो,अशोक दास, मनोहर दास, रितेश कुमार गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959