Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

फर्जी बिजली कर्मचारी बनकर आदिवासी मजदूरों से 40 हजार रुपये की ठगी मामले में जेल .

चांडिल

चांडिल नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ेदा गांव के बुरुगोड़ा टोला में छह सितंबर को संथाल समुदाय के सात गरीब महिला-पुरुष मजदूरों के बैंक खाता से दो साइबर अपराधी स्वयं को बिजली कर्मचारी बताकर 40 हजार तीन सौ सत्तर रुपये की ठगी की थी। नीमडीह थाना प्रभारी ए. खान. की तत्परता से 15 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया गया। नीमडीह पुलिस द्वारा मंगलवार को आरोपी पुरुलिया जिला के मानबाजार थाना क्षेत्र के मधुपुर निवासी मिंटु घोष व बांकुड़ा जिला निवासी राकेश कर्मकार को जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयुक्त बोलेरो संख्या जेएच-05-बीआर-3873 को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।

मालूम हो कि घटना के संबंध में बाड़ेदा पंचायत के मुखिया यशोमति सिंह ने नीमडीह थाना प्रभारी के नाम लिखित आवेदन देकर आवश्यक कारवाई करने का आग्रह किया था। थाना प्रभारी ए0 खान ने मामला दर्ज कर घटना का गहन जांच शुरू किया। 20 सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर नीमडीह पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल किया। इसके पूर्व इस घटना में संलिप्त सोनु माछुआ उर्फ सुमित को नीमडीह पुलिस ने जेल भेज चुका है।

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post