जमशेदपुर राजनीतिक दलों द्वारा सरकारी जमीनों पर पार्टी कार्यालय खोले जाने के मामले को लेकर जमशेदपुर महानगर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oVZaOwJZ3X0[/embedyt]
जहां इन्होंने मानगो एवं गोलमुरी इलाके में सरकारी जमीनों पर बन रहे कांग्रेस और जेएमएम के पार्टी कार्यालय पर सवाल उठाते हुए जिले के उपायुक्त से जांच कराए जाने की मांग की है. जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने ज्ञापन के माध्यम से सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर किसके इशारे पर सरकारी जमीनों पर पार्टी कार्यालय बनाया जा रहा है. झामुमो व काँग्रेस द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर अवैध अतिक्रमण कर कार्यालय खोलने के संदर्भ में उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।