Sat. Jul 27th, 2024

स्पेशल ट्रेन में किया केवल एक यात्री ने सफर जाने कहा और क्यों

जींद : नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा को लेकर रविवार को परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जींद से दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई थी। सुबह साढ़े आठ बजे यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली के लिए चली लेकिन इसमें केवल एक ही यात्री ने सफर किया। दरअसल किसी ने भी इस ट्रेन को लेकर रिजर्वेशन नहीं कराई थी। एक यात्री ने भी काउंटर से ही टिकट लेकर बहादुरगढ़ तक की यात्रा की। स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने कहा कि इस ट्रेन में जींद से केवल एक यात्री ने सफर किया था। यह ट्रेन शाम को सात बजकर दस मिनट पर दिल्ली से वापस जींद के लिए रवाना हुई। रेलवे की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर थर्मल स्केनिग से लेकर सैनिटाइजिग की व्यवस्था की हुई थी।

करीब छह महीने बाद सोमवार से जींद-बठिडा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन दोबारा से शुरू हो रही है। कोरोना के कारण मार्च महीने में ही ट्रेनें बंद हो गई थी। इसके बाद पिछले महीने हिसार, रोहतक, अंबाला, रेवाड़ी जैसे बड़े जंक्शनों से स्पेशल ट्रेनें चलने लगी थी लेकिन जींद जंक्शन से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक से कोई ट्रेन नहीं चल पाई थी। अब अवध-असम एक्सप्रेस इस ट्रैक से नियमित रूप से गुजरेगी, जो मंगलवार को कोरोना काल में पहली बार जींद जंक्शन आाएगी। हालांकि इस ट्रेन में सफर करने के लिए जींद अभी तक कोई रिजर्वेशन नहीं हो पाई है।

Related Post