Mon. Oct 14th, 2024

जीएल गोयंका चाकुलिया गौशाला के अध्यक्ष मनोनीत

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखंड के चाकुलिया नया बाजार स्थित पिंजरापोल सोसायटी गौशाला परिसर में गौशाला कमेटी की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से गिरधारी लाल गोयंका को गौशाला का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कमेटी के सदस्यों ने गौशाला को अच्छी तरह से चलाने के लिए विस्तार पूर्वक विचार विमर्श भी की । नव मनोनीत अध्यक्ष गिरधारीलाल गोयनका ने बताया कि कमेटी एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से चाकुलिया गौशाला को बेहतर तरह से संचालित किया जाएगा। पुरुषोत्तम दास जून झुलवा लाने विपरीत परिस्थिति में भी चाकुलिया गौशाला का पूरा देश में नाम किया है। नई कमेटी भी तरक्की के रास्ते पर चलेगी। गौशाला से और अधिक मात्रा में दूध उत्पादन के अलावा कृषि खाद निर्माण आदि पर जोर दिया गया। इस दौरान गौशाला को सुचारू रूप से चलाने के लिए अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग सदस्यों की कमेटी बनाई गई। गौशाला के एक सौ कर्मचारियों को कमेटी द्वारा अंग वस्त्र भी प्रदान किया गया। मौके पर चाकुलिया नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित लोधा दुर्गा प्रसाद लोधा संजय लोधा रवि झुनझुनवाला दीपक झुनझुनवाला आलोक लोदा सुभाष लोधा विनय रूंगटा विनोद अग्रवाल अनिल करिया पवन अग्रवाल अमित भारतीय प्रदीप शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post