Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

भुईयाडीह स्वर्णरेखा नदी बर्निंग घाट को किया गया सैनिटाइज जानिए क्या है फायदे और किसने करवाया-video

जमशेदपुर:-संघर्ष टीम के प्रयास से सीआरपीएफ के डॉक्टर विजय मोहन सिंह के सहयोग से रविवार को भुईयाडीह स्वर्णरेखा नदी घाट के बर्निंग घाट के कार्यालय समेत शौकत प्रतीक्षालय समेत जगहों को उच्च गुणवत्ता के तहत सैनिटाइज किया गया। बता दें कि उच्च सैनिटाइजेशन प्रक्रिया के तहत एक बार सैनिटाइज करने से 50 दिनों तक उस जगह को सुरक्षित रखा जा सकता है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FWso3NeuasQ[/embedyt]

जानकारी हो कि कोरोना महामारी के संकट के समय कोरोना से जंग हार रहे हैं,स्वर्णरेखा बर्निंग घाट ही एकमात्र शवों का अंतिम संस्कार करने का व्यवस्था की गई है । इसलिए इस बार लिंग घाट को सुरक्षित रखने के उद्देश्य संघर्ष थीम्स के सदस्यों ने सीआरपीएफ के डॉक्टर विजय मोहन सिंह के सहयोग से सैनिटराईज करने में अपना सहयोग दिया

कमलेश सिंह

Related Post