संवाद सूत्र, बड़बिल : ओडिशा में हाइवा चोरी कर जमशेदपुर में कटिग कर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। बड़बिल थाना की पुलिस ने हाइवा वाहन चोरी मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा है। बड़बिल थाना प्रभारी सुशांत दास ने बताया कि एक सितंबर को वार्ड संख्या 8 पीएचइडी रोड निवासी विजय कुमार ढल ने हाइवा के 30 अगस्त की रात एक बजे चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। बड़बिल पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद शनिवार को वाहन चोरी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी थाना अंतर्गत खेड़िया टांगर निवासी देसुवा उर्फ सागर उर्फ पुलिस गोप, हाटगम्हरिया का पंकज उर्फ पमी गागराई और जमशेदपुर के बालीगुमा का रहने वाला 40 वर्षीय रंजन पंडित शामिल है।
चोरी की गई हाईवा वाहन को रंजन पंडित बालीगुमा डिमना रोड पर स्थित अपने गरैज में कटवा चुका था। पुलिस ने कटे हुए हाइवा के पार्ट्स को जब्त कर लिया है और वापस बड़बिल थाना ले आई है। वाहन का इंजन और अन्य इंजीनियरिग पार्ट्स बड़बिल पुलिस के हाथ नहीं लगे। मामले में शामिल अन्य दो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।