इससे पटमदा के मिर्जा डिडीम नाले के किनारे गेरुआ एसटीपी प्लांट समेत कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी
जमशेदपुर:-बिजली विभाग ने मांगों पर मंडल से जुड़े डिमना लेक किनारे और पटमदा के ग्रामीण इलाकों में रविवार को 6 घंटे बिजली आपूर्ति बंद करने की घोषणा की है। विभाग द्वारा काम करने के लिए रविवार की सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी यह जानकारी दी विशाल कुमार ने दी है उन्होंने बताया कि इस दौरान पटमदा के मिर्जा डी डिमना लेक किनारे गेरुआ एचडी पी प्लांट समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति नहीं हो पाएगी।