Thu. Sep 19th, 2024

नलकूप के गंदे पानी पीने को मजबूर केन्दमुंडी गांव के तेली टोला के ग्रामीण कर रहे हैं सोलर पंप की मांग देखे video

राजनगर प्रखंड के कुड़मा पंचायत अंतर्गत केंदमुंडी गांव के तेली टोला में इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहे हैं,ग्रमीण।वहीं तेली टोला के ग्रमीण एक ही नलकूप के गंदे पानी पीने को मजबूर हैं। बता दें कि केंदमुंडी गांव में कुल 5 नलकूप है किंतु तेली तेली टोला मैं जहां लगभग 100 से ज्यादा लोगों को एक नलकूप के सहारे पीने का पानी मिलता है वह भी कई वर्षों से इस नलकूप से गंदा पानी निकलता है [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-0vV3V7RnJc[/embedyt]ग्रामीणों का कहना है कि सुबह से ही इस नलकूप में लाइन लगानी पड़ती है और घंटों लाइन लगने के बाद पेयजल मिल पाता है। वह भी गंदा पानी। जिसमें बदबू भी आती है, कई बार नलकूप मरम्मत की शिकायत स्थानीय जलसहिया व जनप्रतिनिधियों से भी की गई किंतु इस पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया। वहीं ग्रामीण यह भी कहते हैं कि गांव के दूसरे और अंतिम छोर में एक सोलर पंप और भी है लेकिन तेली टोला से काफी दूर होने के कारण वहां लोग नहीं जा पाते । इस टोले में एक ही नलकूप है उसमें भी खराब व बदबूदार पानी निकलता है ।ग्रामीण अब जनप्रतिनिधियों से तेली टोला में एक सोलर पंप लगवाने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि जहां एक ओर देश में फैली वैश्विक महामारी के कारण जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ और सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है वहीं दूसरी ओर कई वर्षों से गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर है ग्रामीण। केंदमुंडी गांव के तेली टोला के ग्रामीण जिस वजह से आए दिन लोग बीमार पड़ते रहते है।

 

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Related Post