Breaking
Fri. Feb 14th, 2025

पोटका प्रखंड मुख्यालय में बना पशु चिकित्सालय सफेद हाथी हो रहा साबित-video

पशुओं का इलाज कराने किसान हो रहे हैं परेशान

जमशेदपुर:-जमशेदपुर के पोटका प्रखंड मुख्यालय में बना पशु चिकित्सालय सफेद हाथी साबित हो रहा है । इस पशु चिकित्सालय के डॉक्टर और कंपाउंडर सभी गायब रहते हैं । बीमार पशुओं को देखने वाला कोई नहीं है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीण का कहना है कि दवा लेने आने पर हमेशा पशु चिकित्सालय बंद रहता है। बता दें कि पोटका प्रखंड मुख्यालय में स्थित है पशु चिकित्सालय दोपहर के 12:30 से बजे देखा गया अस्पताल का गेट खुला था मगर अंदर से ताला लॉक था कई लोग वहां दवा लेने और अपने पशुओं की इलाज करानेेे के लिए पहुंचे हुए थे। पशु चिकित्साालय के डॉक्टर कंपाउंडर दोनों ही नदारद थे।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uc43yQUnqeI[/embedyt]

स्थानीय लोगों की माने तो यह पशु चिकित्सालय हमेशा ही बाहर से खुला एवं अंदर से बंद रहता है आश्चर्य की बात है पोटका प्रखंड मुख्यालय का यदि यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों में जो पशु चिकित्सालय है उसका क्या स्थिति होगा आप सहज ही पता लगा सकते हैं स्थानीय लोग मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को मामले पर गंभीरता से लेना चाहिए ताकि ग्रामीणों को समय पर उनके पशुओं का चिकित्सा एवं दवा उपलब्ध हो सके।

Ghatshila Kamlesh Singh

Related Post