Sat. Apr 20th, 2024

श्रीराम ईपीसी को नहीं किया 1.29 करोड़ रुपए का भुगतान सुरदा फेज टू में डीवाटरिंग हुआ बंद

इससे इस कार्य में लगे 35 मजदूर बेरोजगार हो गए

घाटशिला : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एसीएलके सूरदा माइन्स फेस टू प्रोजेक्ट में सॉफ्ट सिंकिंग का कार्य कर रही ठेका कंपनी श्रीराम ईपीसी ने कंपनी के गेट पर नोटिस चिपका कर डी वाटरिंग का काम बंद कर दिया है । इससे इस कार्य में लगे 35 मजदूर बेरोजगार हो गए।सूत्रों के अनुसार एचसएल प्रबंधन द्वारा अप्रैल से अगस्त 2020 तक का लगभग 1.29 करो रुपए का भुगतान श्री राम ईपीसी को नहीं किया गया है। इस कारण ठेका कंपनी को आगे कार्य करना मुश्किल हो रहा है। सूरदा फेज -2 में कुल 102 कर्मचारी थे। लीज नवीनीकरण नहीं होने से 67 कर्मचारियों को ले ऑफ कर 14 अप्रैल से बैठा दिया गया था। अप्रैल से सिर्फ 35 कर्मचारियों को डी वाटरिंग एवं अनिवार्य सेवा में लगाया गया था। इनमें कुछ सुरक्षाकर्मी एवं अधिकारी भी कार्यरत थे। बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर श्रीराम ईपीसी प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाता तब तक कोई कार्य नहीं किया जाएगा।

घाटशिला : कमलेश सिंह

Related Post