Sat. Jul 27th, 2024

केवी सूरदा ने ऑनलाइन क्लासेज के एवज में मांगी फिस, 15 सितंबर तक दिया समय

घाटशिला:- कमलेश सिंह

घाटशिला:-केंद्रीय विद्यालय सूरदा में ऑनलाइन क्लासेज एवं शुल्क जमा करने को लेकर स्कूल प्रबंधन ने दिशा निर्देश जारी किया है। स्कूल के प्रिंसिपल विश्वनाथ आज दाने जानकारी देते बताया कि केंद्रीय विद्यालय सूरदा में 15 अप्रैल से ऑनलाइन क्लासेज जारी है। इसके बावजूद अभी भी कई बच्चे ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पा रहे हैं याजिनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं है वह बच्चे स्कूल से स्टडी मैटेरियल प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है

89816 10979/79 0363 3991/99556 51066 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चे अभी भी पहली और दूसरी तिमाही का विद्यालय शुल्क जमा नहीं किए हैं। उनसे आग्रह है कि 15 सितंबर तक शुल्क जमा कर दें। अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विद्यालय परिवार जिम्मेदार नहीं होगा। अगर सरकार की ओर से शुल्क माफी से संबंधित कोई प्रावधान होगा तो विद्यालय उसका अनुपालन जरूर करेगा।

Related Post