Thu. Sep 19th, 2024

कुड़मी समाज ने मेघावी छात्र- छात्राओं को सम्मनित किय

चांडिल:  कुड़मि समाज ,चाण्डिल की ओर सोमवार को सादगीपूर्ण माहौल में “कुड़मि समाजेक तालेबर बखसिस 2020 ” का आयोजन मिशन आॅफ एलोहिम परिसर में किया गया । इस कार्यक्रम में झाड़खण्ड अधिविद्य परिषद , राँची द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इण्टर की परीक्षाओं में कुड़मालि विषय लेकर उत्तीर्ण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरायकेला-खरसावाॅ जिला के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । वर्णित कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सुनील कुमार जड़ुआर–ने की । मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक दामोदर तिड़ुआर ने कहा कि शिक्षा माँ के गर्भ से ही शुरू होती है, तथा जन्म के बाद माँ की श्रीमुख से सीखी हुई भाषा ही अभिव्यक्तियों का आधार है , अतः कुड़मालि भाषा द्वारा शिक्षा ग्रहण करना कुड़मिओं के लिए अनिवार्य है । विशिष्ट अतिथि आदिबासि कुड़मि समाज के झाड़खंड प्रदेश अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो काछिमा ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक जीवन जीने का आदि है और इसका मूल आधार है अपनी मातृभाषा जो समुदाय को बांध के रखता है । पुरस्कार ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों में रूपाली महतो, सीमा महतो, विमल महतो,नितिश कुमार, वर्षा महतो, अमन उमहतो, रिभा महतो, राखी, सुलोचना, सरिता, खुशी,ममता, पूजा, योगेश्वर, सूरज प्रकाश आदि उपस्थित थे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सचिव अशोक कुमार पुनरिआर, जनसंपर्क सचिव जीडी मतरूआर, शिक्षाविद् पंकज कुमार महतो, सूर्यकांत केसरिआर, केशव काड़ुआर, संजय बंसरिआर, आदि ने दिया .

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post