चांडिल – सेवा ही संकल्प है सामाजिक संस्था ने जरूरतमंद कैंसर पीड़ित मरीज को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग देकर रांची भेजा .संस्था के संस्थापक राकेश वर्मा को सूचना मिली कि पिछले एक वर्ष से मिलन मोदक कैंसर बीमारी से ग्रस्त है , उसकी दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए सेवा ही संकल्प ने मदद के हाथ बढ़ाते हुए 6 हजार रूपए नगदी सेवा राशि प्रदान की गई .सेवा ही संकल्प है मुख्य कार्यालय में सदस्य विशाल चटर्जी ने 6 हजार की राशि दी.मौके पर पप्पू वर्मा ,मनोज वर्मा ,उपस्थित थे.
चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट