Sat. Jul 27th, 2024

धोखाधड़ी: केनरा बैंक की साकरा शाखा का मामला-खातेदारी के अकाउंट से 1लाख 64 हजार रुपए की अवैध निकासी

घाटशिला:-कमलेश सिंह

घाटशिला:घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा प्रखंड स्थित तालिया गांव निवासी संजय कुमार घोष ने केनरा बैंक की शाखा शाखा से उसके खाते से 1लाख 64 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। इस मामले में केनरा बैंक के बैंक मित्र प्रशांत कुमार पर गमन का आरोप लगाते हुए बहरागोड़ा थाना में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बहरागोड़ा पुलिस गुरुवार को सकरा स्थित केनरा बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन की। इसके अलावा प्रशांत कुमार ( गामारिया केनरा बैंक के बीसी) के टेक्निकल सामान कंप्यूटर आदि सामान जप्त कर लिया है। बहरागोड़ा प्रखंड के तेलिया ग्राम निवासी संजय कुमार घोष ने बैरागढ़ पुलिस को लिखित रूप से कहा है कि उसका सकरा कैनारा बैंक शाखा में खाता है उसके खाते से 1 लाख 64 हजार रुपए अप्रैल माह में लगातार नौ दिनों में हर दिन कभी 20 हजार तो कभी 10 हजार करके निकासी की गई है। जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी जब सकरा केनरा बैंक शाखा में केसीसी लोन का पैसा जमा करने के लिए बैंक में पहुंचे तो बैंक कर्मियों ने उसके खाते में पैसा नहीं होने की बात कही। बैंक के खाते में पैसा नहीं होने की बात सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल इस मामले में तहकीकात की शाखा प्रबंधक को उसके द्वारा पैसा निकासी नहीं किए जाने की बात बताई। शाखा प्रबंधक ने कहा कि आपके खाते से आधार कार्ड एवं ई पोस मशीन में उंगली का स्कैन कर पैसे की निकासी की गई है। संजय कुमार घोष ने जब इस बात पर अनभिज्ञता जाहिर की तो सकरा शाखा के शाखा प्रबंधक में संजय कुमार घोष को पुलिस की शरण में जाने की बात कही।इस पर संजय कुमार घोष ने बहरागोड़ा थाना प्रभारी को इस मामले की जानकारी लिखित रूप में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस साकरा केनरा बैंक शाखा पहुंचकर प्रशांत कुमार से पछताछ की ।

Related Post