Sat. Jul 27th, 2024

आक्रोश:- बहरागोड़ा कॉलेज में इंटरमीडिएट कला में एडमिशन फीस में 90% कटौती को लेकर विद्यार्थियों ने किया हंगामा

बीते साल कुल 1419 थी एडमिशन फीस, इस बार 6 सौ रुपए कर दी गई बढ़ोतरी

घाटशिला:- कमलेश सिंह

घाटशिला:घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा प्रखंड स्थित बारागोडा कॉलेज में इंटरमीडिएट कला संकाय में फीस बढ़ोतरी को लेकर विद्यार्थी और ने जमकर विरोध किया है। कॉलेज प्रबंधन से तुरंत बढ़ी हुई फीस घटाने की मांग की। जब कॉलेज प्रबंधन ने बात नहीं मानी तो विद्यार्थियों ने एडमिशन के काउंटर को बंद करा दिया। इस दौरान कुल 17 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया था। घर पर चार्ज नहीं आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। झारखंड छात्र मोर्चा एवं बहरागोड़ा महाविद्यालय छात्र एकता मंच ने संयुक्त रूप से छात्र नेता राजकुमार पेड़ा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए नामांकन की प्रक्रिया को रोक दिया। इस हंगामे के बाद एडमिशन कराने आए छात्र वापस लौट गए। कूल अकाउंट दाखिल लेना था जानकारी हो कि बीते साल 1419 रुपए एडमिशन की फीस थी। इस साल उसमें 6 सौ रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसको लेकर छात्र विरोध कर रहे हैं। छात्रों के विरोध को देखते हुए 6 सौ रुपए मे 3 सौ रुपए घटाकर एडमिशन फीस ली जा रही है। इसके बाद भी छात्र 540 रुपए घटाने की मांग कर रहे हैं। बहरागोड़ा महाविद्यालय छात्र संघ के उप सचिव राजकुमार पढ़ाने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा से मिलकर कहा कि बहरागोड़ा महाविद्यालय में इंटर कला प्रथम वर्ष में दाखिला के लिए एडमिशन फीस में बढ़ोतरी की गई है। उसमें 90% फीस माफ की जाए अन्यथा दाखिला नहीं होने दिया जाएगा अब छात्र संघ एवं कॉलेज प्रशासन के बीच बात नहीं बनी तो छात्र संघ के नेताओं ने दाखिले की प्रक्रिया पर रोक लगा दी।

Related Post