घाटशिला कमलेश सिंह
जमशेदपुर :-टाटा स्टील के बिष्टुपुर स्थित गेट पस सेक्शन(सिग्नल) के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जख्मी हो गया। घटना सुबह 10 की बजे की है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब सिग्नल के समीप एक व्यक्ति अपनी कार को पार्क कर रहा था। कार को पार्क केरने बाद कार में सवार व्यक्ति ने अचानक अपने कार के दरवाजा खोला जिसके परिणाम स्वरुप यह घटना हुई जख्मी व्यक्ति संभवत एलआईसी का एजेंट है। जबकि कार सवार व्यक्ति एक ठेका कंपनी से संबंधित है। बताया जाता है कि सिग्नल के निकट ठेकेदार के आदमियों के द्वारा गलत साइड में गाड़ियों की पार्किंग की जाती है इस कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है लकी संबंध में स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी नहीं हो सका है।