घाटशिला कमलेश सिंह
चाईबासा:-शादी की नियत से नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को जगन्नाथपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामचंद्र पुर गांव निवासी रंजीत प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रंजीत प्रधान गोबर गांव की एक नाबालिग युवती को शादी करने की नियत से बहला फुसला कर फरार हो गया था। इस संबंध में व्यक्ति के परिजनों द्वारा जगन्नाथपुर थाना में रंजीत प्रधान पर नाबालिग को बाला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। फरार युवक के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी पोस्ट को ऐड के तहत निकाला हुआ था। हालांकि पुलिस पिछले 6 माह से युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। पिछले 6 माह से फरार चल रहे रंजीत प्रधान जब लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिलने पर गांव आने का प्रयास किया तो जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को गुप्त सूचना मिली कि रंजीत प्रधान गांव में आने वाला है अभी फिलहाल साथ नगर में किराए के मकान में रह रहा है। उसके बाद थाना प्रभारी ने नाटकीय तरीके से रंजीत प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।