घाटशिला-कमलेश सिंह
घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत स्थित कमल क्लब की ओर से खेल दिवस के मौके पर चयनित खिलाड़ियों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जर्सी, फुटबल और बुट्स का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवा निर्मित शिक्षक राम स्वरुप यादव के हाथों से वितरण किया गया।
* जाने चयनित खिलाड़ियों के नाम
सिमल मांडी, मुकुंद मूर्मु, सोमाय हेम्ब्रम,दुर्गा मूर्मू,बाबलु मांडी,रघु सोरेन, बैद्यनाथ मूर्मु, चुना राम मूर्मु, ठाकुर दास मांडी, बैजून मूर्मु, सुकलाल बास्के, निरंजन गोप, गोपाल गोप आदि शामिल हैं।
मौकेे पर कमल क्लाब के अध्यक्ष ठाकुर दास गोप, उपाध्यक्ष सहदेव गोप, कोषाध्यक्ष सुभाष गोप, सचिव बद्दीनाथ गोप, सह सचिव बृहस्पति गोप मौजूद थे।