Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़: चाईबासा में पुलिस और PLFI नक्सलियों में मुठभेड़, सौ राउंड फायरिंग

चाईबासा:चाईबासा में शनिवार को पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच पोडाहाट जगल में मुठभेड़ होने की सूचना है । प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित पोडाहाट जगंल के गुदड़ी प्रखंड के जमताई गांव में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI के साथ मुड़भेड़ हुई। जिसमें दोनों तरफ से 100 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

वहीं पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों की एक ऑटोमेटिक AK 47 रायफल और मैगजीन समेत अन्य समानों की बरामदगी की है। मुठभेड़ के दौरान 100 राउंड गोलियां चली। मालूम हो की पोडाहाट का जंगल व गुदड़ी क्षेत्र में PLFI का शनिचर सोरेन का दस्ता सक्रिय हैं। जिसमें अंदाजा लगाया जा रहा है की जमताई गांव में शनिचर ही अपने दस्ते के साथ ठहरा हुआ था।

Related Post