Sat. Jul 27th, 2024

शिक्षा:-अब वर्क बुक से पड़ेंगे कक्षा 1 से 8 के बच्चे

घाटशिला-कमलेश सिंह

सरकार एक बार फिर से सरकारी स्कूलों को खोलने जा रही है। हालांकि इस दौरान सिर्फ गैर शैक्षणिक कार्य होंगे। योजना के तहत विद्यालयों के कार्यालय संचालन और कम से कम 2 शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लिया जाएगा। यह निर्णय पिछले दिनों मुख्य सचिव सा अध्यक्ष राज्य कार्यकारिणी समिति गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में लिया गया है। इसके तहत सरकारी विद्यालयों के कार्यालय संचालन और गैर शैक्षणिक कार्य हेतु अनुमति प्रदान की गई है। विभागीय सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा भी जिले के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वर्क बुक वितरित करने का मौके का निर्देश दिया गया है। वर्क बुक बच्चों को सीधे उनके घर पहुंचाई जाएगी।

 

* वर्क बुक का वितरण इस प्रकार होगा

प्रत्येक जिला प्रखंड विद्यालय वार कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रखंड मुख्यालय से विद्यालयों को वर्क बुक उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2019 – 20 में किए गए बेसलाइन के आधार पर और विद्यालय पर संख्या के आधार पर पैकेट बनाएं, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रिसैस शिक्षक प्रखंड साधन सेवी संकुल साधन सेवी कंप्यूटर ऑपरेटर आदि सहित 15- 16 कर्मचारी प्रखंड स्तर पर कार्यरत हैं। इन के सहयोग से और आवश्यकता अनुसार दो तीन मजदूरों की सेवा प्राप्त करते हुए विद्यालय वार सोमवार वर्क बुक के बंडल सेट तैयार किए जाएंगे। पैकेट बनाने के उपरांत स्थानीय स्तर पर अनुमति और वाहन पास प्राप्त कर प्रखंड मुख्यालय से विद्यालयों तक वर्क बुक उपलब्ध करा दी जाए जहां विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अथवा प्रधानाध्यापक शिक्षक वर्ग बुक प्राप्त कर सकेंगे। विद्यालयों में वर्क बुक का भंडारण सुरक्षित तरीके से किया जाए वर्क बुक के वितरण से पूर्व इसकी सुरक्षा की जवाबदेही विद्यालय प्रबंध समिति को दी जाएगी

Related Post