Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

अच्छी पहल/कोरोना को हराने आगे आया जुगसलाई सिख समाज,कहा अब से दोपहर 3 बजे तक सभी प्रतिष्ठान होंगे बंद

जमशेदपुर :-शहर में कोरोना वायरस का बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जुगसलाई के सिखों ने एक अहम फैसला लिया है। वह अपने सभी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दोपहर 3 बजे तक बंद कर देने का निर्णय लिया है। अब से सभी दुकानें सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी। यही नहीं सभी रविवार और मंगलवार को सभी दुकाने और प्रतिष्ठान पूरे दिन के लिए बंद रहेंगी। यह निर्णय स्टेशन रोड जुगसलाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में लिया गया है। अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से शहर को बचाने के लिए समाज के लोगों ने अपने विवेक से यह निर्णय लिया है। उन्होंने सभी लोगो से इस निर्णय का पालन करने का अनुरोध किया। अध्यक्ष ने अन्य समाज के लोगों से भी अपील की है कि समय की मांग को देखते हुए लोग भी इसमें सहयोग करेंगे।

Related Post