Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

गढ़वा में चल रहा था मिनिगन बनाने का कारखाना, पुलिस ने छापेमारी कर 7 को दबोचा

गढ़वा : गढ़वा जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मिनिगन फैक्ट्री के बड़े नेटवर्क का उद्भेदन करते हुए, हथियार बनाने एवं बेचने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियान में मेड इन चाइना से निर्मित पिष्टल के साथ भारी मात्रा में हथियार सहीत 106 जिंदा कारतूस बरामद भी पुलिस ने बरामद किया है । इस संबंध में गढ़वा जिले के एसपी श्रीकांत सुरेश ख़तरे ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी पप्पू चौधरी के घर छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं गोली बरामद किया गया। गिरफ्तार पप्पू चौधरी की निशानदेही पर केतार बातों कला गांव निवासी राजू विश्वकर्मा, नागेन्द्र विश्वकर्मा एवं रमेश विश्वकर्मा के घर में भी छापामारी की गई। जहाँ हथियार बनाने की फैक्ट्री सहित कई अर्ध निर्मित रिवाल्वर एवं औजार बरामद हुए। मामले में तीनो लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं पप्पू चौधरी के ही निशानदेही पर भवनाथपुर के मकडी गाव के शिव विश्वकर्मा के घर छापामारी कर वहां से भी कई हथियार बनाने के सामान बरामद किये गए। शिव चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पप्पू चौधरी के ही निशानदेही पर एक और हथियार सप्लायर रंजन कुमार की नवादा मोड़ से गिरफ्तारी की गई। साथ ही अवैध हथियार रखने के मामले में टंडवा से भोला गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।

Related Post