Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

अभियान की ओर से कोरोनावायरस के लिए इम्यूनिटी बूस्टर की दवा का हुआ वितरण

फोटो:कोरोना के लिए इम्यूनिटी बूस्टर का औषधि वितरण करते प्रो इंदल पासवान

घाटशिला:अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो की ओर से शुक्रवार को घाटशिला क्षेत्रों के लिए 250 परिवारों के लिए इम्यूनिटी बूस्टर आर्सेनिक एलबम 30 औषधि मुहैया कराया।

अभियान के समन्वयक इंदल पासवान ने घाटशिला कॉलेज के छात्र तापस महतो को 40 यूनिट्स एवं एस एन एस विद्या मंदिर के शिक्षक अनूप पटनायक को 10 यूनिट्स और प्रो0 मित्रेश्वर ने प्रगतिशील किसान भोंजो सिंह बानरा और भीम आर्मी के कोल्हान प्रभारी सोनु कालिंदी को 200 यूनिट्स औषधि प्रदान किए। इन सभी लोगों को औषधि के सही उपयोग की विस्तृत जानकारी भी दी गई। जानकारी हो कि कोरोना वायरस की होम्योपैथ की दवा आर्सेनिक एलबम 30 इम्यूनिटी बूस्टर दवा का वितरण अभियान की ओर से क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पिछले तीन महीने से किया जा रहा है । इस मौके पर अभियान के संयोजक प्रो इंदल ने बताया कि
9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर भाटिन माइंस, जादूगोड़ा के आसपास क्षेत्रों के 200 परिवारों के बीच ये औषधि का वितरित अभियान की ओर से की जाएगी।

 

Related Post