Mon. Oct 14th, 2024

बिहार चुनाव सरगर्मी के बीच आरजेडी कि प्रेस कांफ्रेंस

जमशेदपुर: बिहार में में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई ।उधर शहर पहुंचे बिहार के आरजेडी के पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे ।उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी ।कोविड में जो अप्रवासी मजदूरों का हुआ है वह किसी से छिपा नहीं है ।नीतीश कुमार ने उस वक्त ऐलान किया था कि कोई भी प्रवासी मजदूर अब वापस नहीं जाएगा ।सबको बिहार में ही काम मिलेगी लेकिन हालात ऐसी है कि लोग अब वापस होने लगे हैं ।लॉकडाउन और कोरोना के कारण बिहार की जो स्थिति हुई है और झारखंड से खराब है। उधर आरजेडी नेता जावेद इकबाल अंसारी ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में भी नीतीश सरकार को घेरा। कहा की आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने ही सबसे पहले सीबीआई जांच की मांग की थी ।और आज आरजेडी के दबाव के बाद नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश थी तब केंद्र सरकार ने हामी भरी है। यानी बिहार विधानसभा चुनाव में यह दो मुद्दा अहम हो सकता है।

 

Related Post