Sat. Jul 27th, 2024

जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू ने जी सी जे डी हाई स्कूल में किया जल मीनार का उद्घाटन

 

घाटशिला/मुसाबनी: जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू की अनुशंसा पर पेयजल परियोजना के तहत शुक्रवार को टाटा स्टील के सौजन्य से मुसाबनी प्रखंड स्थित जी सी जे डी हाई स्कूल में 2 हज़ार लीटर क्षमता के निर्मित जल मीनार का उद्घाटन जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू द्वारा किया गया। इस संबंध में जिला पार्षद ने बताया कि इस जल मीनार में लगभग चार लाख रुपए खर्च कर निर्माण कराया गया है । ताकि इस स्कूल में पढ़ाई करने वाले सभी बच्चों को स्वच्छ एवं साफ पेयजल मिल सके। साथ ही आगे भी विद्यालयों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है । मौके पर विद्यालय के संस्थापक कुंदन कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक शिवपूजन सिंह चौहान, जीसीजेडी इंटर कॉलेज के उप प्राचार्य निराकर साव, सोमेश्वर झा, विनोदानंद झा, रामनुग्रह सिंह, बिनोद लाल, निमाई मार्डी, मो जहीरुद्दीन अंसारी, किरण सिंह, सुशील सोरेन ,प्रदीप पातर समेत स्कूल के दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

फोटो जल मीनार का उद्घाटन करते जिला पार्षद एवं अन्य।

Related Post