Breaking
Mon. Feb 17th, 2025

हजारीबाग भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में कटकमदाग प्रखंड में चलाया जनसंपर्क अभियान भाजपा नेता – प्रदीप प्रसाद

हजारीबाग लोकसभा भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में मांगा वोट

 

हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकम दाग प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर राष्ट्रहित में इस बार फिर से कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को विजय बनाने का आग्रह किया ।

कटकम दाग प्रखंड के ढेंगुरा,परहैड़िया, सिरसी, शहीद दर्जनों गांव में जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा आयोजित चौपाल में उपस्थित होकर लोगों का हाल जाना। चौपाल में उपस्थित मतदाताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने लोगों के बातों को ध्यान से सुना और भरोसा दिलाया कहा कि इस बार फिर से आदरणीय विकास पुरुष मोदी जी को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर उनके हाथों को मजबूत कीजिए ताकि देश उन्नति और विकास का आयाम गढ़ेगा । मौके पर ढेंगुरा पंचायत के पूर्व मुखिया कामेश्वर दास, राजकुमार दास, वार्ड सदस्य बिरजू कुमार ,पूर्व पंचायत समिति राजू रविदास ,छोटन रविदास, कोलेश्वर रविदास, राजकुमार रविदास, लखपति राम, रुपेश राम, बिंदु राम, पियूष राणा, दीपक राणा, संजय शर्मा, भोला राम, नकुल राणा, छोटू कु दास, सेरु, राहुल कुमार, विजय रविदास, संजय कु दास, गुलाब दास, छोटेलाल दास, ललन कुमार, मुकेश गिरी, राजेश ठाकुर, चिंटू सिंह, तथा सैकड़ो लोग मौजूद थे ।

Related Post