Sat. Jul 27th, 2024

धान का भुगतान नहीं होने से किसानों की आर्थिक मुशीबते , लेम्स में करेंगे तालाबंदी

चांडिल ए.आई. के.के.एम.एस. के बैनर तले अशुदेव महतो के अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल किसानों कि ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र जिला आपुर्ति पदाधिकारी को सौपा . जिसमे ये ध्यनाकृष्ट करते हुए कहा गया की चाण्डिल लेम्पस के द्वारा धान पांच किसानों ने दिया था लेकिन एक महीना से भी अधिक समय हो गया। लेकिन नियमानुसार धान के कुल राशि की पहली किस्त का अभी तक भुगतान नहीं किया गया हैं। जिसके चलते किसानों बहुत परेशान हैं । जिसके कारण आर्थिक मुसीबत खड़ी हो गई है. रोजाना लेम्पस के चक्कर लगा रहे है जिसके कारण के दर दर भटक रहे हैं । एक.आई.के.के.एम.एस का जिला सचिव आशुदेव महतो का कहना हैं कि आज किसानों का दुर्दशा क्यों हैं। विभागीय लापरवाही का किसान को क्यों भुगतना पड रहा हैं। इस तरह विभागीय कार्रवाई नहीं पर साधारण किसानों के पास आंदोलन ही एक मात्र रास्ता बचा हुआ हैं ।

3-5 दिन में अगर किसानों का भुगतान नहीं होने पर, किसान आन्दोलन के लिए बाध्य होगें और ताला बंदी करेंगे जिसकी जिम्मेवारी धान क्रय पदाधिकारियों की होंगी । मौके पर मांग पत्र देने में निम्नलिखित साथी सामिल 1, आशुदेव महतो (जिला–सचिव) 2, तिलोचन महतो 3, थुपी महतो आदि शामिल थे.

Related Post